~~~~~घर~~~~~





घर जाने की इच्छा 'घर' कर गई

दीपावली करीब है

सबके चहरे पर एक ख़ुशी है

क्योंकि छुट्टियां करीब हैं

जितना चाहते हैं दिन जल्दी बीते

पर पचांग से पता चला अभी कुछ दिन बाकी है

आंखों में अजीब - सी चमक है चहरे पर एक 

अलग ख़ुशी है 

लो अब तो छुट्टियां भी बीत गई

अब यह अंतराल लंबा होगा क्योंकि छुट्टियां में 

कुछ 

समय लगेगा

और घर जाने में और भी।

0 Comments