~~~~~जरूरी है~~~~~



इस बारिश के मौसम में तेरा भीगना भी जरूरी है

तेरी बातों को कर के याद-२

मेरा हंसना - रोना भी जरूरी है

इस बारिश के मौसम में मेरा भीगना भी जरूरी

है-२

मैंने कोशिश की थी पर

तुम्हें भूल ना पाया हूं

मैं चाह के भी तुमसे

मुंह मोड़ ना पाया हूं

तेरे ज़ुल्फ की छांव को छोड़

धुप में जलना भी जरूरी है

इस बारिश के मौसम में मेरा भीगना भी जरूरी

है-२



0 Comments