सब साथ हुए
पर परिवार में हफ्तों बीत गए बात हुए
हम सात साथ आए थे
पर आज कोई एक साथ नहीं दिखे
मैं दूसरा सबसे छोटा था
बस दुसरे सबसे बड़े मेरे साथ रहे
अभी कुछ दिनों पहले मुड़कर देखा
बस हम दोनों ही साथ रहे
कोई पूछना नहीं ये कैसे हुआ
एक पिजड़ा था और पंछी आज़ाद हुए
इस जद्दोजहद में अपना सिर मत खफाओ "शगुफ्ता"
वे दूध थे पर तुम शराब हुए
तुमने धागे बुने प्रेम के
उन्हें जाल लगा वो फरार हुए
0 Comments