अब ख़ुद से बेगाने हो गए हैं हम
तुम्हारे साथ ख़ुद खो गए हैं हम
कभी कभी पूछते हैं मेरे यार तुम्हारे बारे में
चुप हो जाते हैं ऐसे हो गए हैं हम
खूब खूबसूरत हूं मैं ऐसा बताया था तुमने
तुम्हें खोने पर बदशकल हो गए हैं हम
मुझे परवाह नहीं अपनी
अपने किसी अपने की
तेरे ना रहने पर ख़ुद से खुदगर्ज हो गए हैं हम
ʘ‿ʘ
हर्ष पाण्डेय
0 Comments