तेरी चाहत में घायल हो गया है |
मेरा दिल पागल हो गया है |
ये मेरा दिल पागल हो गया है |
मस्त मस्त आंखों में डूबा जा रहा है |
ख्वाहिशों को पूरा करने में मजा आ रहा है |
तेरी उन मीठी बातों का ये कायल हो गया है |
ये मेरा दिल पागल हो गया है |
दिन का चैन, रात की नींद उड़ी जा रही है |
हर वक्त तेरी याद मुझे आ रही है |
क्योंकि FB पर तेरा फोटो वायरल हो गया है |
ये मेरा दिल पागल हो गया है |
धीरे धीरे मेरी चाहत का असर हो रहा है |
जैसे मेरा दिल तेरी बाहों में कहीं सो रहा है |
ऐसा लगता है कि तुझे प्यार हो गया है |
मेरा दिल पागल हो गया है |
ये मेरा दिल पागल हो गया है |
तेरी चाहत में घायल हो गया है |
ये मेरा दिल पागल हो गया है |
Composed by :-- हर्ष पाण्डेय
4 Comments
Nice kavota
ReplyDeleteGjb Kavita Bhai
ReplyDeleteNice one bhai
ReplyDeletenice oneeeeeee
ReplyDelete